लॉक डॉउन में सरकार की सपोर्ट करेगा जाट महासंघ: रोहित जाखड़

जाट भवन जेल रोड पर यह निर्णय लिया की राष्ट्रीय जाट महासंघ पूरे उत्तर प्रदेश में हर ज़िले में हर परिस्थिति में देश के साथ है और अपने सहयोग की घोषणा करता हैं ।
हमें सन्देह है सरकार #lockdown का पालन कर पाएगी ?
हमारे देश की रीड श्रमिक बिहार,उत्तर प्रदेश,बंगाल अपने पैतृक गाँव की ओर पिछले ४ दिन से पैदल ही अग्रसर हैं 
हमारी माँग है केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से इन लोगों के लिए कोई प्रावधान करना चाहिए ?
 #corona से लड़ाई इन परिस्थितियों में हम जीत पाएँगे इस में सन्देह है 
जब विश्व इस महामारी की चपेट है और अमेरिका ,England,इटली,स्पेन आदि जैसे देश इससे त्राहीमाम है 
लगभग घुटने टेके हुए है 
ऐसे में जो  दिल्ली और NH-२४ से चित्र बयाँ कर रहे है 
ये श्रमिक जब अपने पैतृक गाँव पहुचेंग़े इस हृदयविदारक समय को ये लोग कभी भुला नहीं पाएँगे 
हुकूमतों को ये कभी माफ़ नहीं कर पाएँगे
इस परमाणु रूपी महामारी को फैलने से  रोकना ही विकल्प है  
नहीं तो देश को इसकी बड़ी किमत चुकानी पड़ेगी
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की मार्मिक अपील भी इन सरकारों की निष्ठुर परवर्ती को प्रभावित नहीं कर पायी ?
दूसरी तरफ़ स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर,पुलिस,प्रशासन बधाई की पात्र हैं 
हम हमेशा इनके कृतज्ञ रहेंगे
देश सभी के सहयोग से बचेगा हर वर्ग के एकजुट होकर इस परिस्थिति पर देश विजय प्राप्त करेगा 
इस महामारी की संवेदनशीलता समझे और सभी को जागरूक करें 
राष्ट्रीय जाट महासंघ पूरे उत्तर प्रदेश में समाज से अपील करता है आप लोग देश क़ो अपना सर्वस्व दें हर ज़िले में हर परिस्थिति में देश के साथ है और रहेंगे और अपने तन मन धन के सहयोग की घोषणा करते हैं
देश बचेगा तभी हम बचेंगे
बैठक में अभिजीत चौ,भासूँ तोमर,दिपू तोमर,गौरवबडौत,आकाश राठी ,विश्वास प्रमुख 
राहुल चौ पहाड़पुर
मौजूद रहे और ज़रूरत मंदो को हर सहयोग का संकल्प लिया किसी भी परिस्थिति में कोई भी ज़रूरतमंद ९९२७०५०९९९ पर दिन कर सहयोग लें सकता है 
  आपका
रोहित जाखड
प्रदेशअध्यक्ष
राष्ट्रीय जाट महासंघ


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार