ओर जब...तीन फुट की 15 वर्षीय खुशी ने ग्रामीणों के हाथ धुलवाकर लोगो को किया जागरूक
खतौली/ वसीम अहमद
देश और दुनिया के लोग इस समय कोरोना वाइरस से ख़ौफ़ ज़दा है वही सूबे की योगी सरकार भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठा रही है।सरकारी महकमों के अधिकारियों के अलावा आम लोग भी जागरूक अभियान चला रहे है।
कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी है ।लोगो को कोरोना वायरस से सचेत व सतर्क रहने के लिए अब नन्हे बच्चे भी किसी से पीछे नही ।थाना मंसूरपुर इलाके के गाँव जीवना में एक परिवार की मात्र तीन फुट की 15 वर्षीय खुशी ने कोरोना वायरस से बचाव को लोगो को जागरूक किया।ओर यही नही गांव के लोगो को इस बच्ची ने साबुन से हैंड वॉश कराएं और लोगों को जागरूक किया।
जाकरुक सन्देश में बताया गया कि इस वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका है आप हर 1 घंटे बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह वॉश करें, खांसते समय अपने नाक को रुमाल या टिशू से ढके ,भीड़भाड़ वाली जगह से जाने से बचें , सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।प्रधान सोहनवीर प्रधान व पूर्व प्रधान परमानंद के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।