बुढ़ाना थाना के सिपाही सतीश व प्रदीप कुमार ने दिया मानवता का परिचय
बुढ़ाना थाना के सिपाही सतीश व प्रदीप कुमार ने दिया मानवता का परिचय।देश में चल रहे लॉक डाउन के चलते बुढ़ाना थाना के सिपाही सतीश कुमार व प्रदीप कुमार ने गरीब लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की।सिपाही सतीश कुमार व प्रदीप कुमार ने जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए सब्जियां दालें आलू व तेल आदि वितरित किये।पंजाब से आए लोग, जो कि कल से भूखे थे उनको खाना खिलाया।सिपाही सतीश ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के आस पास किसी को खाने की जरूरत हो तो वह मेरे फोन 85 330 12460 पर कॉल कर दे।वही गरीब लोग महामारी के चलते खाना लेकर हुए खुश।