सम्भलहेडा में पुलिस ने गौकशी पकड़ी
नईम चौधरी
ग्राम सम्भलहेडा में पुलिस ने गौकशी की सूचना पर एक घर से गौमांस व गौहत्या करने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने तीन युवको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं।
सोमवार को प्रातः पुलिस को सूचना मिली कि शाहिद पुत्र जहीरूदीन के घर में गौकशी हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और शाहिद के घर तलाशी ली तो एक कमरे से 80 किलो गौमांस, एक इलेक्ट्रानिक कांटा व हत्या में प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद किये। पुलिस के देखते ही शाहिद व राशिद पुत्रगण जहीरूदीन, सोनू पुत्र भूरा फरार हो गये। पुलिस ने गौमांस को डाक्टरी परीक्षण के बाद जमीन में दबा दिया। उक्त तीनो लोगो के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गौरतलब है कि ग्राम सम्भलहेडा में आये दिन गौकशी की घटना होती रहती है। इतनी सख्ती होने के बावजूद भी लोग गौकशी करने से बाज नही आ रहे हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के हिन्दु संगठनो में रोष व्याप्त है।