व्यापारियों ने दिया राहत कोष में धन

 


अहमद हुसैन


कोरोना वायरस जैसे संकट के समय व्यापारियों ने भी बढ़ाए कदम। असहाय लोगों की मदद के लिए राहत कोष में दीया धन। साथ ही उपजिलाधिकारी से मिलकर कराया आम लोगों की समस्याओं से अवगत।सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष  पंकज जैन के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी  अमित भारतीय के कैंप कार्यालय पहुंचे व्यापारियों ने सोपे राहत कोष के लिए चेक।
सरधना के व्यापारियों ने राहत कोष के लिए एक लाख दो हजार के चेक एसडीएम को सौंपे 
सरधना व्यापार मंडल ने सुबह 6 से सुबह 9 तक किराना सब्जी पशु आहार की दुकानों के लिए अनुमति भी मांगी  
 सरधना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय से मुलाकात की और उन्होंने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान नगर वासियों व व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक किराना स्टोर सब्जी की दुकान एवं पशु आहार विक्रेताओं को दुकाने खोले जाने की अनुमति मांगी जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने अनुमति देने के साथ ही बताया कि दुकानदार व ग्राहक एक बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति एक मीटर के कम फासले पर खड़ा ना हो सामान खरीदने वाला व्यक्ति दुकानदार को अपने सामान की सूचि बनाकर दे और दूर जाकर खड़ा हो जाए दुकानदार के बुलाने पर ही उसके पास पहुंचे और सामान खरीद कर तुरंत अपने घर पहुंचे ताकि इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस बात की जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद उन्हें अनुमति मिल गई। इस दौरान सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन महामंत्री नीरज जैन अजय गौतम ने राहत कोष के लिए दो चेक भी उपजिलाधिकारी को सौंपे एक चेक 51000 का राजीव जैन वीएस ट्रेडिंग कंपनी नई मंडी सरधना की तरफ से दूसरा 51000 का चेक जैन किराना स्टोर विकास जैन महिपाल जैन गंज बाजार सरधना की ओर से दिया गया दोनों चेक रेड क्रॉस सोसाइटी मेरठ के नाम से दिए गए है।
------------
अहमद हुसैन
Trur story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार