बीआईटी मेडिकल कॉलेज में बने सेन्टर का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया

नईम चौधरी
मीरापुर।बीआईटी मेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटीन सेन्टर का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लोगो को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
बहारी जनपदो से जिले की सीमा में आये लोगो को क्वारंटीन करने के लिये मेडिकल टीम ने थर्मल स्कैनिंग कर बीआईटी मीरापुर में बने क्वारंटीन सेन्ट में सिफ्ट किया गया। सेन्टर इंचार्ज डा. शहला परवीन व डा. संजीव कुमार लोगो पर 24 घंटे नजर रखे हुए हैं और समय समय पर उनकी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने रविवार को बीआईटी में पहंुच कर सेन्टर में सुविधाओं का जायजा लिया व खाना व मेडिकल की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उधर एसएसपी अभिषेक यादव ने भी सेन्टर पर पहंुच कर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि सेन्टर में रह रहे लोगो से दूरी बनाकर रखें और सख्ती के साथ सभी से नियमों का पालन करायें। डा. शहला परवीन ने बताया कि सेन्टर में थर्मल स्कैनिंग कर 160 लोगो को क्वारंटीन किया जा चुका है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थय विभाग के अलावा लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार अन्य विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है। दौरा करने वाले अधिकारियों में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव के साथ एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा, सीओ जानसठ शकील अहमद आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार