केजरीवाल ने जिले की बेटी को दिल्ली मे दी बडी जिम्मेदारी.. जीनत बनी जॉइंट सेक्रेटरी




मुज़फ्फरनगर।  आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर जिले की बेटी पर विश्वास जताते हुए जीनत खान को महिला विंग मे जॉइंट सेक्रेटरी बनाया हैं। वे पहले से ही अल्पसंख्यक मोर्चा मे वाईस प्रेजिडेंट और दिल्ली सरकार के भगवान महावीर मेडिकल कॉलेज संचालन समिति की नामित सदस्या हैं।



बता दे की दिल्ली मे आम आदमी पार्टी के गठन के साथ ही जीनत खान ने पार्टी से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की थी। मूल रूप से हसनपुर लुहारी की निवासी मरहूम रियासत अली खान की बेटी जीनत खान को पार्टी ने कश्मीर मे महिला विंग की जिम्मेदारी दी थी।


मानवता वैलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा मे जुडी जीनत खान उत्तराखण्ड के कारोबारी नफासत अली खान की बहन हैं। उन्हें बडी जिम्मेदारी मिलने पर हसनपुर लुहारी गांव मे भी ख़ुशी का माहौल हैं।  नगर के जैन डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएट जीनत खान दिल्ली मे ही रहती हैं।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच