केजरीवाल ने जिले की बेटी को दिल्ली मे दी बडी जिम्मेदारी.. जीनत बनी जॉइंट सेक्रेटरी
बता दे की दिल्ली मे आम आदमी पार्टी के गठन के साथ ही जीनत खान ने पार्टी से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की थी। मूल रूप से हसनपुर लुहारी की निवासी मरहूम रियासत अली खान की बेटी जीनत खान को पार्टी ने कश्मीर मे महिला विंग की जिम्मेदारी दी थी।
मानवता वैलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा मे जुडी जीनत खान उत्तराखण्ड के कारोबारी नफासत अली खान की बहन हैं। उन्हें बडी जिम्मेदारी मिलने पर हसनपुर लुहारी गांव मे भी ख़ुशी का माहौल हैं। नगर के जैन डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएट जीनत खान दिल्ली मे ही रहती हैं।