श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार



ग्रेटर नोएडा।श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में इतिहास विभाग की ओर से ग्लिम्प्स ऑफ हिस्ट्री थीम पर केंद्रित कर  पोस्टर-प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया।


जिसमें इतिहास विषय के (बी ए) स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं ने बड़े मनोयोग से अपने पाठयक्रम पर आधारित ऐतिहासिक घटनाओ का प्रदर्शन दीवारों पर लगे बड़े-बड़े पोस्टरों के माध्यम से किया, सभी ने बड़ी ही उत्सुकता से इस नए ढंग की प्रदर्शनी मे हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं के इस बौद्धिक हुनर को देखने महाविधालय के सभी विभागों के शिक्षक बारी बारी से दिनभर आते रहे, विधार्थियों ने भी अपनी कक्षाओं के साथ साथ इस अकादमिक आयोजन का आनंद लिया, इतिहास विषय की पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रदर्शनी में भारत के प्राचीन इतिहास उन तमाम विषयों को शामिल किया गया जैसे पाषाण युग के औजार, सिंधु सभ्यता का विस्तार, वैदिक काल की विदुषी महिलाऐं, प्राचीन विश्वविद्यालय, मौर्य साम्राज्य, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक महान एवं गुप्त काल का वैभव, हर्षवर्धन का उत्तर में विशाल साम्राज्य स्थापित करना, गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी शासक, मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान, मध्यकालीन भारत का चित्रण से ब्रिटिश हुकूमत का विस्तार एवं आज़ादी का संघर्ष तक दिखाने की अदभुत झलकियां छात्रों ने प्रस्तुत की। 



 इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव  रजनीकांत अग्रवाल ने रिबन काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। साथ ही सभी विभागों के प्राध्यापक मौजूद रहें। जिनमें प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स, सह प्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता, हिंदी विभाग के एच ओ डी डॉ देवानंद, इतिहास विभाग से प्रदर्शनी की आयोजक डॉ. नाज़ परवीन, डॉ रेशा, डॉ शिखा, डॉ अजमत आरा, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ अनुज भड़ाना, डॉ संगीता रावत, डॉ निशा शर्मा, डॉ रूचि गर्ग, डॉ सुनील कुमार, डॉ काजोल, डॉ अमित नागर,  डॉ योगेश नागर, श्री करण नागर, डॉ महिपाल सर, डॉ शशि डहेलिया, डॉ प्रीति सेन, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ प्रीति सिंह, डॉ प्रीति, डॉ कोकिल, डॉ चंद्रेश त्रिपाठी, डॉ रामनरेश, डॉ इंद्रजीत, डॉ हनी, डॉ मोनिका शर्मा, श्री अजय कुमार, श्री विजेंद्र सिंह, श्री अंकित कुमार, श्री विनीत आदि मौजूद रहें। विभिन्न छात्र छात्राओं ने भाग लिया सोनू नागर, सचिन, नीतीश कुमार, मानसी भाटी, निकिता नागर, निशिता नागर, राखी नागर, सुल्ताना, सना, सोनिया, अनामिका, दिया, अंजलि, मनी , सोनिया, तनु नागर, तनीषा, दीपांश नागर, नम्रता शर्मा, खुशबू शर्मा, कोमल, टीना, शिवम, खुशी, फिजा, समीर, कोमल, किरण, अनीश, विवेक,अरबाज, कृतिका, पूजा, कोमल नागर आदि।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत