हेल्थ प्रीमियर लीग में मोरना ने शाहपुर को मात दी, 57 रन से हासिल की जीत, सागर रहे मैन ऑफ़ द मैच




 मुजफ्फरनगर के भैंसी के क्रिकेट स्टेडियम में चल रही हेल्थ प्रीमियर लीग में स्वास्थ्य विभाग मोरना की टीम ने स्वास्थ्य विभाग शाहपुर को 57 रन से शिकस्त दी। इस मैच में मोरना की ओर से सागर ने सर्वाधिक 84 रन की नाबाद पारी खेली। सागर ने अपनी गेंदबाजी में भी चार ओवर में पांच विकेट लेकर शाहपुर की टीम का हौंसल पस्त कर दिया।


बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भैंसी के क्रिकेट स्टेडियम में हैल्थ प्रीमियर लीग (एचपीएल) कराया जा रहा है, जिसमें सीएमओ आॅफिस समेत जनपद के सभी 9 ब्लाॅकों की टीम इस लीग में भाग ले रही है। शुक्रवार का मैच मोरना ब्लाॅक व शाहपुर ब्लाॅक की टीमों के बीच खेला गया। मोरना की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे सागर व अतुल ने धमाकेदार शुरूआत की, परन्तु अतुल कुमार ने तीसरे अवर में अपना विकेट गंवा दिया और उन्होंने 11 गेंद का सामना करने के बाद 17 रन बनाकर अपना योगदान दिया। सागर की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी की गयी और वह ओपनिंग से लेकर ओवर समाप्त होने के बाद नाबाद वापिस लौटे। सागर ने कुल 61 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 84 रन बनाकर शानदार पारी खेली। सागर की ओर से मैच में 4 छक्के व 8 चैके भी लगाये गये। इसके अलावा मिर्जा गुलजार बेग ने 18 बाॅल पर 14 रन, जितेन्द्र ठाकुर ने 10 बाॅल पर 8 रन, मोनू गुर्जर ने 7 बाॅल पर 6 रन बनाकर अपना योगदान दिया। मोरना ने कुल 20 आॅवर खेलने के बाद 8 विकेट गंवाकर 153 रन बनाये और शाहपुर को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया।

शाहपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में विवेक कुमार व दीपक ने कमान संभाली। शाहपुर को पहला झटका पांचवे ओवर में लगा जब दीपक ने रवित कुमार की बाॅल पर अपना कैंच थमा दिया। इस समय शाहपुर का स्कोर 45 रन था। इसके तुरन्त बाद पांचवे ओवर में ही आशीष भी रवित कुमार की गेंद पर बाॅल्ड हो गये। दो विकेट गिरने के बाद शाहपुर की पारी डगमगाने लगी और मोरना के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 ओवर में ही शाहपुर के सभी बल्लेबाजों को आॅउट कर मैच को अपने पाले में कर लिया। शाहपुर की टीम 12 ओवर पांच बाॅल खेलकर आउट हो गयी और मात्र 96 रन ही बना पायी। शाहपुर की ओर से विवेक कुमार ने सर्वाधिक 29 रन बनाये, जबकि दीपक व अनुज अहलावत ने 7-7 रनों का योगदान दिया, इसके अलावा विजय कुमार 9 रन बना पाये। शाहपुर टीम को 34 रन एक्सटरा मिले, जिसकी बदौलत उनका स्कोट 96 रन तक पहुंच पाया।  मैच में मैन आॅफ दि मैच मोरना ब्लाॅक के सागर रहे, जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी के साथ ही अच्छी गेंदबाजी भी की। सागर ने अपनी गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर शाहपुर के पांच विकेट चटकाए।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार