तनेजा हास्पिटल पर लगा निःशुल्क जांच शिविर

 


बिना निशान कान के छेद से आपरेशन- फौज हेतु फिटनेस संभव:डा. तनेजा

मुजफ्फरनगर। तनेजा हास्पिटल रेलवे रोड पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी द्वारा किया गया। डा. तनेजा पिछले 42 वर्षों से निशुल्क शिविर लगाकर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड, जम्मू से लेकर तेलंगाना, मुम्बई तक निशुल्क शिविर में भाग लिया है। डा. तनेजा ने बताया कि माइक्रो सर्जरी और अब टेलिस्कोप के माध्यम से कान के समस्त आपरेशन कान के छेद से करना संभव है। इस आपरेशन में सामान्यतः कोई निशान नहीं आता है और लगभग 99 प्रतिशत रोगी का आपरेशन सफल हो जाता है। विशेष बात यह है कि कोई निशान न होने के कारण और आपरेशन सफल होने के कारण मेडिकल जांच में अयोग्य नहीं होता है। डा. तनेजा द्वारा गत 20 वर्षों में 2000 से अधिक युवाओं के आपरेशन में सफलता पाई है। शिविर के मुख्य अतिथि डा. सुधीर सैनी ने कहा कि उपरोक्त आपरेशन की तकनीक से नौजवानों को मैडिकली अनफिट होने के बाद पुनः चयन होना जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नौजवानों का तो भविष्य ही बदल जाता है। उसकी संपूर्ण अभिलाषा पूरी हो जाती है। डा. सुधीर सैनी ने अनुरोध किया कि डा. तनेजा द्वारा प्रत्येक तहसील और पीएचसी पर शिविर लगाकर युवाओं को लाभ पहुंचाना चाहिए।

कार्यक्रम संचालन जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा प्रधान रविकांत पाल जिला मंत्री सुधीर खटीक मनोज कुमार पाल मीरापुर जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्याम रहेजा मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शिवम कामरान अमित लंबा धीरज पालीवाल हितेश त्यागी ने किया

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार