कैकई ने मांगे दो वरदान, राम को वनवास और भरत को राज सिंहासन

 फरीद अंसारी 

जानसठ कस्बे में चल रही प्राचीन रामलीला में गुरूवार को कैकई वरदान की लीला का सुंदर मंचन किया गया। महारानी केके अपनी दासी मंत्र की बातों में आकर महाराजा दशरथ से राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांग लेती है।




गुरुवार को प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा कैकई वरदान की लीला का सुंदर मंचन किया गया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि अयोध्या नगरी में श्री राम के राज्य अभिषेक की तैयारी चल रही थी। लेकिन इसी दौरान महारानी कैकई की दासी मंथरा द्वारा उनको बहला फुसलाकर श्री राम के लिए 14 वर्ष का वनवास और उनके पुत्र भारत के लिए अयोध्या का राज्याभिषेक महाराजा दशरथ से मांगने को कहती है। महारानी कैकई को भवन में जाकर महाराजा दशरथ से यही मांग करती है जब यह बात अयोध्या की प्रजा को पता चलती है तो वह श्री राम के साथ ही वनों में जाने के लिए तैयार हो जाते हैं परंतु श्री राम रात्रि में उनका खोया हुआ छोड़कर आगे वनों में प्रस्थान कर जाते हैं। लीला को देखकर सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए। 

इस दौरान समिति के अध्यक्ष निशांत कांबोज सोनी कुमार गुर्जर, रामअवतार दीक्षित, अशोक राजपूत, उमाशंकर शर्मा, अमित शर्मा रतन सिंह राजपूत, सुमित सैनी, प्रदीप राणा, यशदीप शर्मा कैलाश सैनी,  प्रमोद,  डॉक्टर प्रदीप अमरजीत सैनी ज्ञानचंद सैनी, सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार