मिशन इन्द्रधनुष का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हुआ, प्रथम चरण में 8174 बच्चों और 1557 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ

संजय वर्मा/
 
 मेरठ, 17 दिसम्बर 2019 । नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में मेरठ जिले ने मिशन इन्द्रधनुष अभियान के पहले चरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। अभियान में नियमित टीकाकरण से छूटे तीन माह, पांच माह,12 माह व 18 माह के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गये। जिले में चार ब्लॉकों में यह अभियान चलाया गया।
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीन गौतम ने बताया प्रदेश में कई जिलों में टीकाकरण 90 प्रतिशत से कम होने के कारण तथा कई स्थानों पर ड्रापआउट बच्चों की संख्या अधिक होने पर स्वास्थ्य विभाग मिशन इन्द्रधनुष अभियान चला रहा है। अभियान में एएनएम, आशा द्वारा ड्रापआउट बच्चों को खोजा जा रहा है। इनको डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है। अभियान का दूसरा रांउड 6 जनवरी, तीसरा रांउड तीन फरवरी व चौथा रांउड दो मार्च से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग, यूनिेसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से 8186 चिन्ह्ति किये गये बच्चों में से 8174 बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है। जो कि 99.9 प्रतिशत है। जबकि 1685 चिन्ह्ति गर्भवती महिलाओं में से 1557 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर दिया गया है। जो बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूट गये हैं, उनका एक सप्ताह में टीकाकरण कर दिया जाएगा।  


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..