एस जी वर्ल्ड स्कूल में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक बार फिर से मिस्टर इंडिया का खिताब जीते अनुज तालियान का स्वागत समारोह आयोजन

विदेश मैं जाकर  हजारों लोगों की मौजूदगी में अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा  रखने वाले व्यक्ति को  कौन सम्मानित नहीं करना चाहेगा? दक्षिण कोरिया में सैकड़ों प्रतियोगियों को हराकर बॉडी बिल्डिंग विश्व चैंपियनशिप, में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुज तालियान का नाम आज क्षेत्र के लिए  अनजान नहीं रह गए हैंआज बिनोली रोड स्थित एस जी वर्ल्ड स्कूल में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक बार फिर से मिस्टर इंडिया का खिताब जीते अनुज तालियांन का स्वागत समारोह आयोजन किया गया। अनुज तालियांन ने 12वी  नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरी बार यह खिताब जीता है। अनुज तालियांन ने एस जी वर्ल्ड स्कूल में आकर विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्साह  वर्धन किया।इस मौके पर  छात्र छात्राओं ने  अपने हाथों के बने स्वागत कार्ड देकर  विश्व चैंपियन  अनुज  तालियांन का  भरपूर स्वागत किया। कार्ड पाकर  अनुज तालियान ने सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया। तथा खेल संबंधित प्रतियोगिताओ अथवा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संबंधित उपदेश  देकर बच्चो में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय चौधरी ने अनुज तालियांन के प्रति अपनी भावनाओं को जाग्रत करते हुए,, छात्र छात्राओं के प्रति प्रेरणा बने,, आदि भावनाओं को व्यक्त किया। अनुज तालियांन को मोमेंटो, मैडल अथवा शॉल देकर सम्मानित किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि गुप्ता ने छात्र छात्राओं को खेल के महत्व को समझाया व उनको भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।विद्यालय की शिक्षाओं अथवा शिक्षको,राफिया, नेहा तिवारी, मार्ग्रेट पॉल, प्रतीक गोयल, इकरा व गुलराणा का विशेष योगदान रहा तथा छात्र छात्राओं  इशिका, अनुभा, संवि, श्रेया, रिया, देव, अमरदीप, हर्षित, कैफ, विशेष, अनन्या आदि छात्राओ का भी विशेष योगदान रहा।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार