सरधना में बनी ' नेकी की दीवार'

दिसंबर महीना शुरू होते ही ठंड बढ़ना शुरू हो जाती है।
 माता पिता चाह कर भी अपने बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े नहीं दे सकते लेकिन हमारे समाज में प्रत्येक
 तरह के लोग हैं बहुत से लोग हैं जो जो इनकी तकलीफ को समझते हैं उसी को देखते हुए आज नगर की संस्थाओं के द्वारा एक कार्यक्रम ,,नेकी की दीवार ,,,का आयोजन किया  इस कार्यक्रम की शुरुआत आज नगर पालिका परिषद परिसर में अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता अरुण ने समाजसेवियों के साथ मिलकर फीता काटकर की। कार्यक्रम उद्घाटन के बाद बोलते हुए अधिशासी अधिकारी ने बताया की इस प्रोग्राम को  उन लोगों को गर्म कपड़े पहुंचाना है जिनको इसकी आवश्यकता है। जनहित स्वस्थ सेवा समिति के अध्यक्ष मिर्जा इस्माइल ने  सभी से अपील की कि वह अपने घरों से पहनने लायक वह कपड़े जो उनके लिए फालतू रखे हुए हैं या उनकी आवश्यकता के नहीं है लाकर यहां जमा करा सकते हैं। ताकि वह जरूरतमंद तक पहुंच सके आज लगभग 120 जोड़ी कपड़े इकट्ठे हुए इन कपड़ों में से जरूरतमंद अपने लिए कपड़े छांट कर भी ले गए।नगर पालिका अध्यक्षा सबिला अंसारी के पुत्र साजिद अंसारी ने बताया इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही वहां मौजूद लोगों को कपड़ों के थैले का वितरण किया गया जिसका उद्देश्य पॉलिथीन पर कंट्रोल करना था साथी उन्होंने पॉलिथीन ना इस्तेमाल करने की सलाह दी।इस  दौरान आगा मुहम्मद अली शाह,  अंसारी इस्माईल मंगु परधान, जितेंद्र पांचाल,आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोग निशुल्क कपड़े ले जा सकते हैं और जिन लोगों के पास एक्स्ट्रा साफ़ कपड़े, हो वह जहां रखकर भी जा सकते हैं उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी लोगों को प्रोवाइड कराया  इस मोबाइल नंबर  9808397860 पर नगर वासी संपर्क कर अपना सहयोग दे सकते है कार्यक्रम के तहत कपड़े पाकर जरूरतमंद लोग बहुत खुश नजर आए। कार्यक्रम में आए मंगू प्रधान राकेश गोस्वामी सोहेल अंसारी अजीम सेफी रिहान आलम रोहित चौधरी राहुल गौतम मोहन कुमार आदि लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोगों से इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। ,,,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति