सड़क पर टेंपो पलटने से हुआ हादसा कई घायल
(अहमद हुसैन)
सवारियों से भरा अनियंत्रित टेंपो सड़क पर पलटा। दो महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर घायल। एक अधेड़ सड़क पार करते हुए आया चपेट में। सभी घायलों की हालत गंभीर। नगर के निजी अस्पताल भर्ती। टेंपो चालक मौके से हुआ फरार। पुलिस ने टेंपो को लिया अपने कब्जे में। सरधना के बिनोली मार्ग मेनका टेक्सटाइल के पास हुआ हादसा।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है सरधना से बिनोली के लिए दर्जनभर सवारियां टैंपू में भरकर टेंपो चला था जैसे ही यह टेंपो मेनका टेक्सटाइल के निकट पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिस में बैठी दो महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में मुनाजरा पत्नी मुस्ताक निवासी खिवाई, अब्बास पुत्र इलियास निवासी सरूरपुर, अनीता वाइफ ऑफ सुनील निवासी भुनी,60 वर्षीय भोपाल पुत्र चंद्रभान निवासी सरधना, वह एक अन्य हैं। भोपाल किसी कार्य से उधर गए थे जो सड़क पार करते हुए टेंपो के चपेट में आए। टेंपो में सवार इरफान पुत्र मुश्ताक निवासी खिवाई ने बताया के टेंपो चालक ने बिनोली चौराहे से लगभग एक दर्जन सवारियां टेंपो में बैठाई थी जिनमें कुछ रास्ते में उतरनी थी तथा कुछ बिनोली तक जारी थी तेज रफ्तार यह टेंपो जैसे ही मेनका टेक्सटाइल के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें बैठी सवारियां मैं चीख-पुकार मच गई राहगीरों ने सभी को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचित किया इसी बीच टेंपो चालक मौका देखकर फरार हो गया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया तथा सभी घायलों को सरधना के हिमालय नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई है घायल भोपाल सिंह पुत्र चंद्रभान के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता कार से उतर कर सड़क पार कर रहे थे कि तभी टेंपो की चपेट में आ गए। हिमालय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ओमकार पुंडीर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया हिमालय हॉस्पिटल में सभी पांचों घायलों का इलाज चल रहा है। अवैध रूप से चल रहे टेंपो से पूर्व में भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है परंतु इनका अवैध संचालन बंद नहीं हो पाया,,,,
अहमद हुसैन
True story