पड़ोसियों ने ही कर दिया पड़ोसी को पत्नी सहित घायल

,


मामूली बात पर हुए संघर्ष में पति पत्नी  घायल। थाना  पहुंचे घायल को पुलिस ने सीएचसी कराया भर्ती। जबकि थाने पहुंचे दूसरे पक्ष के दो युवकों को एहतियात के तौर पर  पुलिस ने थाने ही में बैठा लिया।घटना सरधना के मोहल्ला गुजरात गेट की बताई जा रही है। जहां पर एक ही आंगन में कई परिवार रहते हैं।जबकि आवागमन के लिए एक गैलरी है। पीड़ित ईश्वर सिंह पुत्र फग्गन सिंह ने बताया  कि मेरी पत्नी सविता घर के आंगन से कूड़ा निकालकर  बाहर डाल रही थी। कुछ कूड़ा रास्ते में गिर गया। जिसको लेकर विपक्षी विमला ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। मैंने जब अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो।विपक्षी जग पाल और बृजपाल ने मेरे ऊपर डंडे से हमला कर दिया। ईश्वर सिंह सर में डंडा लगने से घायल अपने पुत्र के साथ लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा।पुलिस ने  घायल पति पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया। कुछ देर में दूसरे पक्ष के लोग भी महिलाओं के साथ थाने पहुंचे तो पुलिस ने जगपाल और बृजपाल को थाने में ही बैठा कर मामले की जांच में जुट गई है,,,,,,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच