एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का सन्देश  


सरधना एनसीसी मेरठ की शाखा से जुड़े कैडेट्स ने नगर में रैली निकालकर वस्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया तथा स्वछता का संदेश दिया। साथ ही नगर में घूमकर साफ़ सफाई करते हुए लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। 
सरधना में बिनौली रोड स्थित आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज में पहुंचे यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अब्दुल हमीद खान प्रशासनिक अधिकारी कर्नल धर्मेंद्र कुमार के निर्देश अनुसार एएनओ कैप्टन माणिक चंद जैन के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया। जागरूकता रैली को आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के दौरान एनसीसी  केडेट्स ने नगर में विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर नागरिको को स्वच्छता का संदेश दिया। एनसीसी  कैडेट्स ने वृक्षारोपण करने और प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। एनसीसी  के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता भारत मिशन को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिससे लोग जागरूक होकर भारत को स्वच्छता और सुंदर बना सके बना सके और विभिन्न प्रकार के रोगों से बच सके। इस अवसर पर सीनियर अंडर अफसर जावेद अली जॉनी सागर शर्मा अंजना भावना अरोरा सोफिया पीटीआई सुधीर त्यागी गौरव हार्दिक आदि  का विशेष सहयोग रहा। 


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार