मदरसा क़ासिमुल उलूम बडौत के संरक्षक मोहम्मद यामीन का हुआ इंतक़ाल
सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मोहम्मद यामीन बड़के वाले (बावली रोड बडौत)के इंतक़ाल पर क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर ।पिछले 1 सप्ताह से ब्रेन हेमरेजके चलते दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था प्रिंसिपल मोहम्मद यामीन का इलाज। इलाज के दौरान हुआ इंतक़ाल।सिक्का सिलावर (शामली)के रामदेई इण्टर कॉलिज से प्रधानाचार्य के पद से सेवा निव्रित थे मरहूम।अपने जीवन काल में कई सामाजिक संस्थाओं में उच्च पदों पर रहे आसीन ।मंगलवार सुबह10 बजे बडौत के बड़का रॉड के क़ब्रिस्तान में किया जाएगा सुपर्दे खाक।चौधरी बशीर खा इण्टर कॉलिज में अंग्रेजी के शिक्षक मोहम्मद वासिक के वालिद व अहमद हुसैन (रिपोर्टर) सरधना के ससुर थे मरहूम।
अहमद हुसैन
True story