सरधना एचडीएफसी बैंक ने किया ,,क्विक लोन शॉपी,, का आयोजन,
केंद्र सरकार की ओर से जारी कई आदेश और कारोबार के लिए बढ़ रही नई नई नीतियों ने आम और खास सभी व्यापारियों और नागरिकों को बैंक मैं अकाउंट रखना लगभग जरूरी सा कर दिया। अब हर व्यापारी छोटा हो या बड़ा चाहता है कि वह उस बैंक से अपने संबंध रखें जो उसकी सुविधाओं का ख्याल रखता हो हालांकि नगर में दर्जनभर बैंक है लेकिन देवी मंदिर चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा अपने ग्राहकों को सुविधाएं देने में आगे है। जिसको लेकर
आज एचडीएफसी बैंक सरधना शाखा द्वारा एक क्विक लोन शॉपी मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक संगीत सोम द्वारा किया गया। ब्रांच मैनेजर सूरत कपूर व क्लस्टर हेड संजीव त्यागी ने उपस्थित बैंक ग्राहकों को बैंक के उत्पाद व लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा बताया के बहुत कम वक्त में हमारी ब्रांच में हमारे द्वारा दी गई सुविधाओं से खुश होकर अपने खाते दूसरे बैंकों से खत्म कर हमारे बैंक में खोल दिए हैं। हमारा प्रयास हरदम यही रहता है कि हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करें। इस मौके पर उपस्थित नगर। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव जैन ने बैंक स्टाफ। तथा स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्य की विधायक से तारीफ की और कहां की एचडीएफसी बैंक का स्टाफ हर तरीके से ग्राहकों को हर सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजीव जैन, भाजपा नेता राजकुमार, अमित कुमार, बैंक स्टाफ से मोहम्मद जावेद खान, मोहित जैन , अरुण त्यागी ,सुधांशु आदि उपस्थित रहे।,
अहमद हुसैन
True story