पुलिस प्रशासन की टीम ने रोमांचकारी मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की

 मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन और पुलिस प्रशासन के बीच एक सद्भावना मैच खेला गया जो पुलिस प्रशासन की टीम ने रोमांचकारी मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की।स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए पुलिस प्रशासन के कप्तान अभिषेक यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की साथ में सीडीओ आलोक कुमार ने भी  अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 125 रनों तक पहुंचाया। वीरेंद्र कसाना ने सर्बधिक 24 सी डी आलोक कुमार ने 15 ,अभिषेक यादव ने 12 रन बनाए।एस पो सिटी सतपाल अंतिल ज्यादा नही खेल सके।एस एस पी संजय चौधरी ३ विकास राठी को  को २ विकेट मनोज पुंडीर, गौरव सिद्धार्थ,रोहित चौधरी को १,१ विकेट मिला।१२६ रनों के लक्ष्य को एमसीए  के दोनों  ओपनर बल्लेबाजों ने आसान बना दिया था। और मात्र 9 ओवर में कितने रन बनाए 84 रन बना लिए थे दोनों अपना के रिटायर हर्ट होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मैच को और एमसीए को 5 रनों से हरा दिया। एमसीए के बल्लेबाज गौरव सिद्धार्थ ने 58 नाबाद और गर्वित चौधरी २६ रन बनाए।एम सी ए की टीम के मात्र 2 विकेट गिरे।जबकि मंनोज पुंडीर 12 और भीम 7 रन बनाकर अविजित लौटे। पुलिस प्रशासन के गेंदबाज अभिषेक यादव और एस पी सतपाल अंतिल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मंनोज पुंडीर और भीम कंसल को एक एक रन के लिए मजबूर कर दिया। इन दोनों की कसी हुई गेंदबाजी से यह मैच पुलिस प्रशासन ने मात्र 5 रनों से जीत लिया। ए डी एम प्रशासन अमित सिंह भी मैच में खेले।
मैच में विजेता टीम को भीम कंसल चेयरमैन एम सी ए ने ट्रॉफी दी
।बेस्ट बॉलर सतपाल अंतिल ,बेस्ट आल राउंडर एस एस पी अभिषेक यादव और बेस्ट बैट्समैन गौरव और आलोक कुमारसी डी ओ को संयुक्त रूप से दिया गया।अजय जैन ,संजय शर्मा,इंदर माथुर,  ओमदेव सिंह,,सी ओ नई मंडी हरीश भदौरिया,सी ओ सदर कुलदीप सिंह ,आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..