रफ्तार का कहर बाइक सवार तीन लोगों को टाटा मैजिक  ने रौंदा


                    
                (अहमद हुसैन)


तेज दौड़ते बेलगाम वाहन। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़। ना अपनी जिंदगी का डर ना दूसरे की जिंदगी से प्यार। बस बेतहाशा अपने वाहनों को सड़क पर दौड़ा कर जान जान की बाजी लगानी है। और इसी बाजीगरी में कब कौन मौत के मुंह में समा जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। हर रोज हो रहे सड़कों पर एक्सीडेंट। इसी तेज रफ्तार का नतीजा है आज  की नई घटना। 
कांवड़ पटरी मार्ग पर भलसोना पुल के पास टाटा मैजिक गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद मैजिक सवार चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से एक युवक को गंभीरता हालत के चलते  मेंडिकल कॉलिज रैफर कर दिया।


चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर भलसोना गंग नहर पुल के पास  रुड़की की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक UP15ET5086 ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार ब्रजपाल पुत्र ओमप्रकाश, उसकी पत्नी माया व साला जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर नानू गंगनहर पुल पर खड़ी पुलिस मोबाइल मौके पर पहुची ओर घायलों को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया। जगदीश का एक पैर कई जगह से टूट गया व हाथ की एक  उंगली भी आधी कट गई। गंभीर हालत के चलते जगदीश को मेंडिकल कॉलिज मेरठ रैफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद टाटा मैजिक सवार गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस गाड़ी के नम्बर के आधार पर गाड़ी चालक की तलाश में जुटी है।


अहमद हूसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार