राष्ट्रीय शिक्षक award सम्मान से सम्मानित होगी अध्यापिका सुमन खोखर


 
मंथन एक नूतन प्रयास एवं संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में 5 जनवरी 2020 में भागवत पीठ शुक्रताल मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मेलन एवं राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह में सुमन खोखर सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सुजडू 3 विकास क्षेत्र सदर को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान से मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी ओमानाद जी महाराज शुकदेव पीठाधीश सम्मानित करेंगे। विकास क्षेत्र सदर की आदर्श अध्यापिका सुमन खोखर का चयन मंथन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान के लिए किया गया है। बेहतर हो शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु निरंतर प्रयासरत है सुमन खोखर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन एवं गतिविधियों के द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों में रुचि उत्पन कर शैक्षिक स्तर में सुधार किया है ।इनोवेशन से छात्रों के सीखने की क्षमता एवं गति में बढ़ोतरी होती है छात्रों की नियमित उपस्थिति रहती है। सुमन खोखर सहायक अध्यापिका द्वारा अरविंदो सोसायटी में भी शून्य निवेश नवाचार सम्मिट किया गया है।इस पर उन्होंने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,चरित्र निर्माण एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा को आवश्यक बताया है। मंथन द्वारा आयोजित नवाचार समारोह में विभिन्न राज्यो के चयनित नवाचारी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । सुमन खोखर सहायक अध्यापिका को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान के लिए कार्यक्रम संयोजक मंथन के नेशनल कॉर्डिनेटर डॉ रणबीर सिंह, मंथन के संस्थापक संजय वत्स, मंथन के जिला रिसोर्स पर्सन हरेन्द्र मलिक , अल्का मलिक, रीतू सिंह आदि ने बधाई दी है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..