बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन बने अनुज तालियांन


दूरदृष्टि,कड़ी मेहनत, और पक्का इरादा, यह तीनों चीजें जिस व्यक्ति के पास हो वह हमेशा ऊंचाइयों को छूने का हौसला रखता है। और यही हौसला उसको ,अनेकों में एक, बनाता है। हौसले के आधार पर वो अपनी पहचान अलग बनाने में कामयाब होता है।और वही कामयाबी उस के हौसले और मेहनत की पहचान होती है। और ऐसे ही एक कामयाब इंसान है अनुज तालियान जिसमें पड़ोस, मोहल्ला, गांव, शहर, का ही नहीं बल्कि पूरे संसार में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया आज पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल सरधना के पदाधिकारियों ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन बनकर क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले अनुज तालियान का उनके गांव छुर में जाकर प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया ।  तहसील सरधना के जाट बहुल गांव छुर के अनुज तालियान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता  मैं
मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले सरधना तहसील के गांव छुर निवासी अनुज तालियान का संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनको उन्हीं के गांव छुर में जाकर प्रतीक चिन्ह भेंट करके व फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया । साथ ही उनकी इस उपलब्धि में अपना पुर्ण सहयोग देने वाले उनके पिताजी बलधारे जी का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षक नेता,दीपक शर्मा ने कहा कि  यह केवल अनुज तालियांन की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की उपलब्धि है।इससे पूरा देश आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है  और क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों को इनसे सीख लेनी चाहिए  कि वह भी  इसी प्रकार ने क्षेत्र का नाम रोशन करें  अपने परिवार का नाम रोशन करें । 
इस अवसर पर सभी ने अनुज के उज्जवल भविष्य ओर आगे बढ़ने की कामना की । 
 सम्मानित करने वालों में अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, महामंत्री ललित गुप्ता, मा दीपक शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, हाजी जाहिद, सोनू त्यागी, दीपक जैन, मनमोहन त्यागी, जितेंद्र पांचाल, चौधरी कर्मेन्द्र, सचिन चौधरी, प्रदीप बुद्धिराजा, आदि शामिल रहे ।,,,,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार