युवा रालोद ने दलित बस्ती में मनाया जयंत चौधरी जन्मदिवस
(अहमद हुसैन)
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ,उन्होंने जहां हमेशा किसानों की बात की। गांव की बात की। किसानों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो गए। इसी समर्पण का नतीजा है कि आज संपूर्ण देश चौधरी चरण सिंह को किसान मसीहा के रूप में जानता है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा गांव की तरक्की और गांव के विकास की बात की किसानों के विकास की बात की उसी तर्ज पर आज युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब के पोते रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का 41वा जन्मदिन गांव छबडिया में एक दलित बस्ती के अंदर धूम धाम से मनाया । आज अपने पैतृक गांव पहुंचे युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने दलित समाज के लोगो के बीच जाकर जयंत चौधरी का 41वा जन्मदिन केक काटकर मनाया। साथ ही जयंत चौधरी के लिए लंबी उम्र की कामना भी की गयी। इस अवसर पर युवा रलोद नेता संजय चौधरी ने कहां कि जयंत चौधरी गरीब किसान व मजदूर के नेता है। और हमेशा गरीब कमजोर मजदूर की लड़ाई लड़ते है। जयंत चौधरी युवाओ के आदर्श हैं। इस अवसर पर विक्रांत, अंकुर, शगुन, हिमांशु ,रोहित,नितिन, सतविंदर, अमरदीप, मोहित, नीरज,अनुज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अहमद हुसैन
True story