मेडिकल कालेज में 14-15 को लगेगा स्वास्थ्य मेला , मेले में जांच के साथ होगा विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क इलाज  ।शुभारंभ करेंगे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

संजय वर्मा/


मेरठ, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के संयुक्त तत्वावधान में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में 14 व 15 दिसम्बर को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चिकित्सकों की देखरेख में विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच व उपचार किया जाएगा। मेले का शुभारम्भ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल करेंगे। स्वास्थ्य मेले में आम लोगों की भागीदारी बढ़े, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर व देहात में जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं।
 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। दो दिन चलने वाले मेले में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लोगों को नि:शुल्क परामर्श देने के साथ-साथ दिल की जांच ईसीजी, पैथोलॉजी जांच जिसमें मूत्र, शुगर, ब्लड शुगर गले की जांच, एचआईवी जांच के साथ गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल की जाएगी। महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया मेले के दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मेले को सफल बनाने के लिये सीएमओ डा राजकुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जिसके तहत सभी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मेले में सभी विधान सभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
बुधवार को सीएमओ  डा. राजकुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में मेले की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान सीएमओ ने वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोग आयें और जांच इलाज कराएं, इसके लिये बुधवार को शहर व देहात क्षेत्रों में स्वास्थ मेले का प्रचार करने के लिये जागरूकता रैलियां निकाली गयीं।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार