75 न्याय पंचायतो मे शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

 जनपद मुजफ्फरनगर में 75 न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल मीटिंग का आयोजन किया गया। शिक्षक संकुल मीटिंग एजेंडा के अनुसार ही हो तथा समस्त एनपीआरसी में  इस गोष्ठी का आयोजन  परियोजना से प्राप्त निर्देशों के आधार पर किया जाए इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा गोष्ठी की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की गई। जिसमें 75 न्याय पंचायत से समस्त ARP , 3 SRG व शिक्षक संकुल जो गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे। 10 खंड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। संकुल गोष्टी पूर्णतया एजेंडा अनुसार ही संपादित की गई।





 मुजफ्फरनगर। जनपद में 75 न्याय पंचायतो में शिक्षक संकुल मीटिंग का आयोजन किया गया। शिक्षक संकुल मीटिंग एजेंडा के अनुसार हुआ। तथा समस्त एनपीआरसी में  इस गोष्ठी का आयोजन करते हुए  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शुभम शुक्ला द्वारा  गोष्ठी की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की गई। जिसमें 75 न्याय पंचायत से समस्त ए आरपी  , 3  एसआरजी  व सभी  शिक्षक संकुल  मौजूद  रहे ।






Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच