निरोग्य काया थेरेपी सेन्टर का उद्घाटन, पहले दिन मरीजों का हुआ फ्री इलाज



स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदीना चौक,सरवट मुजफ्फरनगर पर एक निरोग्य काया थेरेपी सेन्टर खोला गया। निरोग्य काया थेरेपी सेन्टर का उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी ने फीता काट कर किया । इस मौके पर जनाब कलीम त्यागी जी अति-विशिष्ट अतिथि व मास्टर नदीम मलिक, नफीस अहमद अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।






इस मौके पर सेन्टर के इंचार्ज द्वारा यहां मौजूद लोगों को आज फ्री थेरेपी की गई। थेरेपी के बारे में सेन्टर इंचार्ज इरफ़ान अली ने बताया कि यहां घुटने का दर्द, एडी का दर्द, कमर दर्द जैसी समस्याओं को कम करने के लिए  आयुर्वेदिक कांस्य उपचार पद्धति के द्वारा थेरेपी की जायेगी।उन्होंने ये बताया कि ये थेरेपी मोबाइल, कम्प्यूटर से आने वाली आंखों की थकान को दूर करने में भी मददगार है। इस मौके के इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ लईक अहमद, मास्टर सलीम, इन्तजार, आशु, बिल्लु, नफीस अहमद, हाजी शकील अहमद, कलीम त्यागी, तहसीन अली असारवी व मास्टर नदीम मलिक मौजूद रहे ।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच