अधिवक्ताओ से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी
मुज़फ्फरनगर मे लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर रमज़ान का महीना का शुरु होने पर देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई|।
संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कहा की कल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरु हो रहा रहा है मुस्लिम समाज में रमज़ान माह का विशेष महत्व है। रमजान गरीबों की मदद करने का महीना है मुफलिसो की मदद करना इबादत है, अपने आसपास पड़ोस में या अपनी जानकारी में जो कोई भी हो बिना सोचे अपने हैसियत के मुताबिक़ मदद ज़रूर करें|
संस्था के सचिव रागिब आलम ने कहा की हम दुआ करेंगे की रमज़ान का महीने में मुल्क में तरक्की हो और अपने मोहल्ले में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाय जिससे की किसी भी रोजेदार को सड़क पर चलने में कोई तकलीफ़ न हो| इसके बाद संस्था के संरक्षक महबूब आलम एडवोकेट ने मुल्क में अमन-चैन, तरक्की व हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए दुआ कराई|
दुआ में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, इकराम कुरैशी तेवडा, वरिष्ठ समाजसेवी शाह फैसल कुरैशी, मो नवाज़ एड०, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शामिल रहे