लोकसभा चुनाव मे सोशल मीडिया की अहम् भूमिका होगी.. कांग्रेस ने चुनाव के लिए तैयार की जमीन

 दिल्ली कॉंग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट गीत सेठी ने प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह लवली एवं सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के नेतृत्व में बुलाई सोशल मीडिया वालियंटर की बैठक



सोशल मीडिया का वालियंटर उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की एक ब्लाक अथवा बूथ लेवल का कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है।- सुप्रिया श्रीनते


 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह लवली ने आज प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया के वालियंटरों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय की राजनीति  में प्रचार के माध्यम में आए बदलाव में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसके वालियंटर ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई को लड़ रहे है। महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन श्रीमती सपुप्रिया श्रीनते ने भी सम्बोधित किया।


बैठक में अरविन्दर सिंह लवली और सुप्रिया श्रीनेत के अलावा वरिष्ठ नेता चत्तर सिंह, जितेन्द्र कुमार कोचर, अ0भा0क0कमेटी सोशल मीडिया विभाग की नेशनल कन्वीनर रुचिका चर्तुवेदी और नेशनल काआर्डिनेटर गीत सैठी सहित सैंकड़ों सोशल मीडिया के वालियंटर भी मौजूद थे।



सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज की राजनीति में अंतर आ गया है और कांग्रेस वालियंटर मजबूती के साथ पार्टी की विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे है। सोशल मीडिया का वालियंटर उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की एक ब्लॉक अथवा बूथ लेवल का कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया के वालियंटर एक सैनिक की तरह काम करते है वो पार्टी की हर बात को आगे बढ़ाते है जिसके बाद पार्टी की विचारधारा, नीति और भविष्य की योजना की जानकारी लोगों तक पहुॅचती है। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया के वालियंटरों की शुक्रगुजार है जो निष्पक्षता, कर्मठता और कर्तव्यपरायणता के साथ कांग्रेस की लड़ाई में भागीदार बने हुए है।


गीत सेठी ने कहा " आज इंटरनेट की पहुँच पांच साल पहले की तुलना में बहुत अधिक है! शहर के हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है! यह अभियान सोशल मीडिया पर तेज होना चाहिए"! सोशल मीडिया काम कभी बंद नहीं होता है, आने वाले समय में और भी समर्थकों को अलग-अलग साथियों को इसमें जोड़ा जायेगा एवं पार्टी की गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जायेगा!


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार