तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में ग्रेजुऐशन सेरेमनी का आयोजन






मुज़फ्फरनगर।शैक्षिक सत्र के समापन और रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सय्यद ऐजाज़ अहमद और प्रधानाचार्य जावेद मज़हर ने मुख्य अतिथि सुश्री मैत्री रस्तौगी (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मु० नगर )और विशिष्ट अतिथि श्री अमीर आज़म (वरिष्ठ अधिवक्ता, मु०नगर) का स्वागत फूलो का गुलदस्ता और स्मृति चिह्न पेश करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत सारा और ज़ोया की नात-ए -नबवी से हुयी। अपनी वेलकम स्पीच में स्कूल के प्रधानाचार्य  जावेद मज़हर  ने बच्चों को बधाई देते हुए और भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये छात्र-छात्रओ एल० के० जी० से आयरा कुरैशी और उमरा दानिश प्रथम, वलिया द्वितीय, अनाबिया तृतीय यू० के० जी० से इफरा कुरैशी प्रथम, अब्दुल आहद द्वितीय, आतिका तृतीय कक्षा प्रथम से फात्मा प्रथम फैजान द्वितीय इबरा तृतीय कक्षा दो से नूर-उल मदीहा प्रथम, शाहबाज द्वितीय और जैनब तृतीय कक्षा तीन से फात्मा प्रथम, हुमैरा द्वितीय और समायरा तृतीय कक्षा चार से जोया प्रथम वजाहत-उल्लाह द्वितीय, उम्मे हबीबा तृतीय कक्षा पाँच से शिरीन प्रथम, आयशा द्वितीय और आमना सिद्दीकी तृतीय कक्षा छः बी से अरहान प्रथम, मो० शुऐब द्वितीय, मौ० शादान तृतीय कक्षा छः जी से इकरा प्रथम, नबिया द्वितीय फबिहा अंसारी तृतीय कक्षा सात बी से अयान प्रथम, अब्दुल रहमान द्वितीय वारिस तृतीय कक्षा सात जी से अक्सा प्रथम, नशरा अंसारी द्वितीय और उम्मे ऐमन और उमरा नाज़ तृतीय कक्षा आठ बी से अरसलान प्रथम, मो० जकी द्वितीय और रिहान बैग तृतीय कक्षा आठ जी से अक्सा प्रथम, शिफा द्वितीय और इकरा तृतीय को पुरस्कृत किया गया।

अपने अतिथिय भाषण में श्री अमीर आज़म ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा आज जब हम इस उत्कृष्ट समारोह के इस महान अवसर पर एक साथ है। तो मेरे दिल में गर्व का अनुभव हो रहा है। आप सभी ने अपने शिक्षा के सफर में बहुत सारी मुश्किले पार की है,और आज यहाँ पहुंचकर आपकी सफलता को देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मै आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि जीवन में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण है कि हम निरन्तरता संघर्ष और समर्पण के साथ काम करे । सपनों को पूरा करने के लिए हमे हर चुनौती का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमे कभी  निराश नही होना चाहिए। धैर्य और ध्यान से काम करने से हम सफलता की सीढ़ि‌यो को चढ़ सकते है। आप सभी को अपने भविष्य के लिए सबसे अच्छी शुभकामनाएं । आप सभी का भविष्य उज्जवल  हो।


मैत्री  रस्तौगी ने अपने अतिथिये भाषण में कहा आज मैं आप सभी के सामने यहाँ पर उपस्थित हूँ, एक अत्यन्त गर्वशील और आनंदित भावना के साथ यह समारोह हम सभी के लिए एक विशेष अवसर है, जिसमे हम अपन विद्यार्थियो की मेहनत, परिश्रम और सफलता का सम्मान कर रहे हैं। यहाँ आने का आनन्द हमे उनके साथ उनकी सफलता को साझा करने का मौका देता है जो हमारे  समाज के संगठन और प्रगति मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। आज के इस समारोह में, मेरी प्राथमिक उपलब्धि आपके  उज्जवल भविष्य को समर्पित है

। मैं आप सभी से यह अनुरोध करती हूं कि आप अपने जीवन में  सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत, समर्पण, और निष्ठा से काम करे। जीवन के हर क्षण को संदेश और सीख  समझे और सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे। आप सभी को अपने भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ ।

स्कूल के प्रबंधक  सय्यद एजाज़ अहमद ने बच्चों को सभी विषयों के बारे में बुनियादी  ज्ञान प्राप्त करने और जीवन के नैतिक मूल्यों के महत्व को बताया।अन्त में, स्कूल की अध्यापिका नाज़िया खान ने सबका शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर समन खान, शुमायला खान, अनम फात्मा, सानिया मरियम, अब्बास सय्यदा, रुकय्या बेगम, अमरीन दरकशा परवीन, शाहरुख सिद्दीकी, परवेज़  गौर, अस्मत, मौलाना शौकत, मुरसलीन  खान, जुबैर अहमद आदि का सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार