BIT की असिस्टेंट प्रो. निदा अली को चेयरमैन अनिल सिंह ने किया सम्मानित



फरीद अंसारी 

मीरापुर।भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की असिस्टेंट प्रोफेसर निदा अली को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा डिज़ाइन अधिनियम, 2000 और डिज़ाइन नियम, 2001 के प्रावधानों के अनुसरण में और उनके अधीन प्रयोगशाला पोलारिमीटर डिजाइन पेटेंट प्रदान किया गया। प्रयोगशाला  पोलारिमीटर एक परिष्कृत उपकरण है जिसका उपयोग रसायन विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों में रासायनिक यौगिकों के ऑप्टिकल रोटेशन को मापने के लिए किया जाता है। यह उपकरण पदार्थों की संरचना, शुद्धता और सांद्रता का विश्लेषण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,विशेष रूप से वे पदार्थ जो ऑप्टिकल गतिविधि प्रदर्शित करते हैं। किसी यौगिक को तब ऑप्टिकली सक्रिय कहा जाता है जब उससे गुजरने पर रैखिक रूप से ध्रुवीकृत प्रकाश घूमता है। ऑप्टिकल रोटेशन वह कोण है जिसके माध्यम से ध्रुवीकरण का विमान तब घूमता है जब ध्रुवीकृत प्रकाश एक तरल की परत से गुजरता है। ऑप्टिकल रोटेशन वह प्रभाव है जो किसी पदार्थ में चिरल अणुओं की सांद्रता और उनकी आणविक संरचना से निर्धारित होता है प्रत्येक प्रकाशिक रूप से सक्रिय पदार्थ का अपना विशिष्ट घूर्णन होता है।

इस विषय के अंतर्गत किसी भी यौगिक का ऑप्टिकल  रोटेशन प्रिडिक्ट करने से संबंधित विषय पर मिस निदा अली ने शोध किया एवं पेटेंट कार्यालय द्वारा पैटर्न को प्रमाणित किया गया इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉक्टर अनिल सिंह द्वारा निदा अली को बधाई और प्रशंसा पत्र दिया गया। संस्था के प्राचार्य डॉक्टर सचिन कुमार एवं विभागाध्यक्ष संदीप दरबारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉक्टर अजय गुप्ता एवं सह-निदेशक डॉक्टर पुष्पनील वर्मा सर ने उनके कार्य की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे पेटेंट कार्य करने का प्रेरित किया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार