सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल बना साइंटिफिक कैबिनेट ऑफ़ क्यूरियोसिटी का नोडल सेंटर







सरधना नगर के कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र - छात्राओं ने विज्ञान के अनेक प्रयोग सीखे। कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल को इको रूट्स फाउंडेशन(दिल्ली), एनसीएसटीसी, डीएसटी,भारत सरकार द्वारा साइंटिफिक कैबिनेट ऑफ़ क्यूरियोसिटी का नोडल सेंटर बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि  राकेश खत्री (द नेस्ट मैन ऑफ इंडिया), अनिमेष कपूर, निपुण, डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल  डॉ० अनुपमा सक्सेना, डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक  शाल्विक जैन और प्रधानाचार्या  अलका शर्मा  ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस प्रयोगशाला में विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट छात्र छात्राओं को दिखाए गए और उनकी कार्यप्रणाली के विषय में उन्हें जानकारी प्रदान की । इस कार्यशाला में 10 अलग-अलग  विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं  के साथ साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य अलका शर्मा ने सभी छात्राओं और शिक्षकों का स्वागत किया।जिसमें टेस्ला कोयल, डाइक्रोमेटिक प्रिज्म, फ्लोटिंग रिंग्स, स्केलेटन, प्लाज्मा बाल,थ्री डी होलोग्राफिक फैन, ब्रेन एंड स्कल मॉडल, एनोटोमिकली करेक्ट माडल आदि से सभी बच्चों को महत्वपूर्ण और रुचिकर जानकारी दी। बच्चों ने हर इंस्ट्रूमेंट का आनंद लिया,सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल  डॉ० अनुपमा सक्सेना, डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक  शाल्विक जैन और प्रधानाचार्या  अलका शर्मा ने सभी बच्चों को विज्ञान का महत्व बताते हुए सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी का इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।


अहमद हुसैन

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..