ठा.सुभाष गौड़ ने रालोद को कहा अलविदा, थामा समाजवादी पार्टी का हाथ

 




अहमद हुसैन 


सरधना।बीते 15 वर्षों से राष्ट्रीय लोक दल में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे गांव सालावास निवासी ठाकुर सुभाष गॉड ने रालोद को अलविदा कह दिया। सलावा गांव निवासी ठाकुर सुभाष गौड़ ने चरथावल के विधायक पंकज मालिक के प्रयास से भारी भरकम सभा में सपा का दामन थाम लिया है। फिलहाल ठाकुर सुभाष गौड़ रालोद में क्षेत्रीय महा सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस अवसर पर ठाकुर सुभाष गॉड ने बताया कि सपा से उनका का पुराना नाता है सुभाष गौड़ सपा के ठाकुर अमर सिंह के करीबी लोगों में शामिल रहे है ।  जिसके बाद अनुराधा चौधरी के प्रयास से सुभाष गौड़ ने 15 वर्ष पूर्व रालोद का दामन थाम लिया था। अब जैसे ही लोक सभा चुनाव की सरगर्मिया तेज हुई मुज़फ्फर नगर लोक सभा क्षेत्र से सपा ने चौधरी हरेंद्र मालिक को प्रत्याशी बनाया है। हरेंद्र मालिक के पुत्र पंकज मालिक चरथावल से विधायक है। और अपने पिता के चुनाव की कमान संभाल रहे है। इस बार ठाकुर चौबीसी में भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान का गांव गांव विरोध होना सामने आ रहा है। जिसके चलते सपाइयों की निगाह भाजपा से नाराज लोगों पर है। और चौबीसी को पूरी तरह घेर कर अपने पक्ष में करने की मुहिम छेड़ रखी है। उसी कड़ी में शुक्रवार को चरथावल विधायक पंकज मालिक गांव सलावा में ठाकुर सुभाष गौड़ के घर पहुंचे और प्रयास करके उन्हें सपा में शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा लिया है। सुभाष गौड़ अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए। पंकज मालिक ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए पार्टी में पूर्ण मान सम्मान दिलाने का भरोसा दिलाया। ठाकुर सुभाष गौड़ के सपा में शामिल होने से चौधरी हरेंद्र मालिक को चौबीसी में एक और बड़ी कामयाबी मिल गयी है। इस अवसर पर बोलते हुए सुभाष गॉड ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल मैं उन्होंने की जान से मेहनत कर पार्टी के लिए कार्य किया लेकिन पार्टी प्रमुखपी पार्टी प्रमुख जैन चौधरी ने किसी भी कार्यकर्ता या किसी भी पुराने साथी का सम्मान नहीं किया। सुभाष गौड़ के साथ सपा में शामिल होने वालों में पूर्व प्रधान संदीप कुमार, बिजेंद्र सिंह, ठाकुर संदीप सोम भंभौरी, कुंवरपाल सिंह रुहासा, ठाकुर जयवीर सिंह,ठाकुर प्रताप सिंह, ठाकुर पवन सिंह, ठाकुर जगमोहन सिंह, सलावा, बबलू सोम, हरीश सोम, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर ठाकुर लाखन सिंह नवादा, कपिल चौधरी, अमित चौधरी, अभिषेक चौधरी, अरविंद मालिक गुड्डू मालिक, चौधरी अनुज कुमार, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। पंकज मालिक ने सलावा के अलावा गई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और हरेंद्र मालिक को भारी मतों से जिताने की अपील की इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पंकज मालिक का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए चौधरी हरेंद्र मालिक को भारी मतों से वजयी बनाने का भरोसा दिलाया। 


अहमद हुसैन

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार