बूथ सम्मेलन मे योगी के मंत्री बोले -अबकी बार 400 पार





शब्बीर अहमद



बुलंदशहर: बुलंदशहर की स्याना विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहां की बुलंदशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह की तीसरी बार भी जीत की हैट्रिक लगाएंगे। उन्होंने उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं आदि को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वोटिंग कर जीत का आंकड़ा बढ़ाना होगा।

       उन्होंने स्याना विधानसभा स्याना के नवाब फार्म हाउस में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी हार को लेकर इतना डरा हुआ है कि उसने अभी तक अनेकों जगह अपने प्रत्याशियों के नाम तक घोषित नही किए हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत स्थिति में चुनाव लड़ रहा है जबकि विपक्ष डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक काग्रेस अमेठी और रायबरेली मे प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है। अखिलेश यादव आजमगढ़ में भी कभी चाचा कभी खुद आखिर में चचेरे भाई को मैदान में उतारा है। बदायूं मे चाचा शिवपाल यादव भी सीट छोड़ने के मूड मे लग रहे है। वो भी अपने पुत्र को चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं।

        परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंच से डॉ० भोला सिंह को बुलंदशहर लोकसभा सीट से तीसरी बार भी जिताने का आह्वाहन किया। महंगाई में मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई कोई मुद्दा नहीं है। यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अपनी सरकारों में महंगाई बढ़ाते रहे है। फिलहाल उन लोगों के पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है इसलिए वे लोग बार बार महंगाई को मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना आवश्यक है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी जी को भारी बहुमत से 400 से अधिक सीटों के साथ विजयी बनाने का आह्वाहन किया। इस मौके पर बूथ सम्मेलन को भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष विकास चौहान, संजय माहेश्वरी सहित अनेक भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार