आग का गोला बनी कार में एक ज़िंदगी जल कर हुई खाक,महिला उसका बेटा व ड्राइवर झुलसे


गंग नहर पटरी पर हुआ भयानक हादसा,ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर लगी आग


काजी अमजद अली

मुज़फ्फरनगर  में बीते मंगलवार की शाम गंग नहर पटरी पर कार में आग लग गयी। भयानक आग की चपेट में आकर गाँव बड्सू निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मृतक की पत्नी व बालक सहित कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को भोपा अस्पताल लाया गया जहाँ से उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।





मुज़फ्फरनगर जिले के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव बड़सू निवासी नीशू कुमार 30 वर्ष अपनी पत्नी प्रीति 28 वर्ष व पुत्र अर्थ कुमार लगभग पाँच वर्ष गाँव के ही चालक रमण के संग कार द्वारा लक्सर क्षेत्र की ओर से गंग नहर पटरी के रास्ते वापस अपने गाँव बड़सू वापस लौट रहा था। जैसे ही इनकी कार गंग नहर पटरी पर भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल के पास पहुंची अचानक कार में आग लग गयी । कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गयी। चालक रमण,प्रीति व बालक अर्थ किसी प्रकार कार से बाहर निकल गये। जबकि नीशू वहीं कार में फँस गया। नीशू की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं रमण प्रीति व अर्थ को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ से जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। भोपा पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।

वहीं हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई उसके बाद कार में आग लग गयी पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। वहीँ ट्रेक्टर चालक के अनुसार आग लगी हुई कार उसकी ट्रॉली से टकराई है।घायल प्रीति व चालक की हालत चिंताजनक बताई गयी है। नीशू की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।













Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार