गुस्साए पति ने पराली के ढेर में ही आग लगाकर बेवफाई के जुर्म में मौत की सजा दे दी....

 पराली के ढेर पर आशिक संग प्रेम की पीँगे लगा रही थी विवाहिता... पति को देख प्रेमी तो भाग निकला.. गुस्साए पति ने पराली के ढेर में ही आग लगाकर बेवफाई के जुर्म में मौत की सजा दे दी....


UP : बरेली जिले में पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उसे जिंदा जलाने वाले शख्स को अरेस्ट किया गया हैं। शाही थाना क्षेत्र के खियों की गोटिया गांव के पास एक खेत में शनिवार देर रात 35 वर्षीय महिला भीमवती का अधजला शव मिला था।महिला भीमवती के मायके के लोगों ने उसके पति नेपाल सिंह पर उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया। जांच हुई तो खुलासा हो गया। नेपाल सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से नाजायज रिश्ते थे और बीती आधी रात को जब उसकी नींद टूटी तो उसे पत्नी भीमवती घर पर नहीं मिली।नेपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि तलाश करने पर उसने गांव के पास एक खेत में पड़े पराली के ढेर में अपनी पत्नी को उस व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में पड़े पाया। इस दौरान पत्नि का आशिक तो भाग गया लेकिन उसकी नग्न पत्नी के उठने से पहले ही उसने पराली में आग लगा दी, जिसमें झुलसकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला का अधजला शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




पहले भी जेल जा चुका है पति...

नेपाल सिंह के बारे में पुलिस ने जानकारी की तो पता लगा कि वह वर्ष 2001 में गांव के मेघनाथ की हत्या में जेल जा चुका है। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। नेपाल सिंह ने पत्नी भीमवती के लापता होने की सूचना ससुराल वालों को रात में नहीं दी थी। भीमवती के भाई दुनकी गांव निवासी हिम्मत राम के मुताबिक  सुबह फोन कर नेपाल सिंह ने बताया कि आप लोग आ जाओ। लेकिन कुछ नहीं बताया था।


पिता ने भी दिए गोलमोल जवाब...


नेपाल सिंह के बुजुर्ग पिता रोशनलाल भी पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहे हैं। एसएसपी ने घर की तलाशी कराई। एक कमरे में टूटी चूड़ियों के बारे में सवाल किया तो पहले रोशनलाल ने इसे बच्चों की शरारत बताया। फिर कहा कि भाईदूज पर उनकी विवाहित बेटी घर आई थी, ये उसकी चूड़ियां रही होंगी। पुलिस इस लिहाज से भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं और करके शव ले जाया गया होगा तो कम से कम दो लोगों की भूमिका रही होगी।


खेतीबाड़ी करता है आरोपी पति....


नेपाल सिंह की चार संतान हैं। बेटी 11 वर्ष की है और नौ, छह व तीन वर्ष के बेटे हैं। वह खेतीबाड़ी करता है। उसके पास सात बीघा जमीन है और गांव में छोटा सा घर है। पिता रोशनलाल भी उसकी के साथ रहते हैं

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..