मां पर कहर बनकर टूटे पुत्र, सौतेली मां को किया घायल,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज




अहमद हुसैन

UP : मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा जलालपुर गांव में सौतेली मां के साथ मारपीट कर  मां को घायल करने वाले  दो युवकों पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी ताला लगाकर घर से फरार हो गए।




 पीड़िता हिना ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व गांव खिर्वा जलालपुर निवासी अफसर रजा के साथ हुई थी बताया कि उसके पति की पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं, जो पीड़िता से रंजिश रखते हैं, बीते 2 दिन पूर्व वह घर पर बैठी हुई थी, इसी बीच उसके दोनों सौतेले पुत्र आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, मारपीट में उसके दांत टूट गए तथा हाथ और पांव में काफी चोट आई है। घटना के बाद थाना पहुंची पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल कराया तथा जांच में जुट गई, थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी पुत्र साहिल तथा इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, बृहस्पतिवार दो बजे अपनी बहनों के साथ थाना पहुंची पीड़िता ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।थाना पुलिस ने पीड़िता को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच