डी0 ए0 वी0 इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली में एक ट्रेड फेयर का आयोजन





.सिसौली।कस्बे के डी0 ए0 वी0 इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली  में  आज एक ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी  नरेश सिंह टिकैत ने डी ए वी इंटर कॉलेज में आयोजित ट्रेड फेयर की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अब ग्रामीण अंचल के बालक भी शहरी बच्चों की तरह कल्चरल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।  विशिष्ट अतिथि  गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज सिसौली की प्रधानाचार्या श्रीमति  प्रियंका वर्मा ने भी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी प्राइवेट विद्यालयों  की तरह अपना हुनर दिखा रहे हैं। वाणी, रिया और निशा के द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया तदुपरांत ट्रेड फेयर का उद्घाटन चौधरी नरेश सिंह टिकैत के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट्स ने भी अपनी अहम  भूमिका निभाई। विद्यालय का मंडल स्तर पर चुना गया विज्ञान मॉडल लोगो के कौतूहल का  विषय बना रहा, जिसको बच्चों ने श्री अनिल कुमार के सानिध्य में तैयार किया था।

कार्यक्रम में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, श्री प्रदीप कुमार , श्री अमित कुमार , विनोद कुमार, अनिल कुमार  ,श्री विजेंद्र सिंह, श्री जय सिंह , श्री अनिल आर्य  , श्री मुकेश कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान, श्री जयपाल सिंह सहायक अध्यापक, श्रीमती मंजू श्री और अन्य विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों के द्वारा कुल 16 दुकान लगाई गई थी जिसमें रसगुल्ला, बर्फी, फलों की चाट,चाऊमीन ,बर्गर, वेज बिरियानी, फ्रेंच फ्राई ,कॉफी ,पकौड़ी ,मैक्रोनी ,चना चाट, पोहा, ब्रेड पकोड़ा, पानी बतासे, समोसे की चाट, छाछ गुड़ के साथ, जलेबी ,कचरी ,नमकीन की चाट, टिक्की चाट, भेलपुरी  इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के जीव विज्ञान के प्रवक्ता श्री मुकेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री आर0 पी0 पाण्डेय के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यतेंद्र कुमार धीर ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी को साधुवाद दिया।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..