हनुमान चौक स्थित एथलीट बॉडी बिल्डिंग क्लब का उदघाटन किया कामेश्वर - शताक्षी ने
रूपल चौधरी ने मशीनों की गुणवत्ता को अपनी पावरलिफ्टिंग की परख से बहुत अच्छा बताया। इस अवसर पर क्लब के प्रोपराइटर समीर असलम ने कहा कि उन्होंने इस क्लब को बनाने के लिए एक्सपर्ट्स की राय ली है।मिस नॉर्थ इंडिया फिटनेस मॉडल 2023 रही शताक्षी ने सभी मशीनों पर वर्कआउट करके मशीनों की तारीफ की और साथ ही आसपास से आए हुए महिला मेहमानों से क्लब ज्वाइन करके अपनी सेहत को अच्छा रखने की सलाह दी। क्लब के कोच गुरप्रीत सिंह सर्टिफाइड फिटनेस कोच डाइटिशियन एवं पर्सनल ट्रेंनिंग फीमेल फिटनेस ट्रेनिंग आदि के एक्सपर्ट है जो की स्टेट लेवल के बॉडीबिल्डर है। वह उनके साथी राघव सिंह जो एक अच्छे बॉडीबिल्डर है साथ ही जिम में सहायक के तौर पर कार्यरत है। इस जिम की खास बात यह है कि यहां एरोबिक एवं कार्डियो के लिए काफी बड़ा स्पेस रखा गया है। और फिटनेस के लिए हर बॉडी पार्ट के लिए सभी मशीने रखी गई है। इस अवसर पर सीनियर बॉडी बिल्डर विजय कश्यप व इरफान के द्वारा बॉडी बिल्डिंग पोजिंग की गई और एक छोटा सा कंपटीशन रखा गया। दोनों विजय खिलाड़ियों को ट्रॉफी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में समीर कोच, गुरप्रीत वी राघव द्वारा सभी आए हुए मेहमानों को मिठाई भेंट करके धन्यवाद दिया गया।