हनुमान चौक स्थित एथलीट बॉडी बिल्डिंग क्लब का उदघाटन किया कामेश्वर - शताक्षी ने



मुज़फ्फरनगर में हनुमान चौक स्थित एथलीट बॉडी बिल्डिंग क्लब का उदघाटन भारत बॉडी बिल्डिंग संगठन के प्रेसिडेंट कामेश्वर त्यागी और मिस फिटनेस मॉडल नॉर्थ इंडिया शताक्षी त्यागी व नेशनल पावर लिफ्टर रूपल चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया।




 इस अवसर पर डाइटिशियन फिटनेस कोच एवं स्टेट जज कामेश्वर त्यागी ने बताया की क्लब में स्टेट ऑफ आर्ट मशीन लगाकर इस शहर का सबसे सुंदर व एडवांस जिम बनाने का जो प्रयत्न किया गया है वह वाकई काबिले तारीफ है। सभी मशीनों का प्रेशर चेक करते हुए 30 वर्षों के अनुभवी कामेश्वर त्यागी ने मशीनों को नंबर वन मशीन कहा।




रूपल चौधरी ने मशीनों की गुणवत्ता को अपनी पावरलिफ्टिंग की परख से बहुत अच्छा बताया। इस अवसर पर क्लब के प्रोपराइटर समीर असलम ने कहा कि उन्होंने इस क्लब को बनाने के लिए एक्सपर्ट्स की राय ली है।मिस नॉर्थ इंडिया फिटनेस मॉडल 2023 रही शताक्षी ने सभी मशीनों पर वर्कआउट करके मशीनों की तारीफ की और साथ ही आसपास से आए हुए महिला मेहमानों से क्लब ज्वाइन करके अपनी सेहत को  अच्छा रखने की सलाह दी। क्लब के कोच गुरप्रीत सिंह सर्टिफाइड फिटनेस कोच डाइटिशियन एवं पर्सनल ट्रेंनिंग फीमेल फिटनेस ट्रेनिंग आदि के एक्सपर्ट है जो की स्टेट लेवल के बॉडीबिल्डर है। वह उनके साथी राघव सिंह जो एक अच्छे बॉडीबिल्डर है साथ ही जिम में सहायक के तौर पर कार्यरत है। इस जिम की खास बात यह है कि यहां एरोबिक एवं कार्डियो के लिए काफी बड़ा स्पेस रखा गया है। और फिटनेस के लिए हर बॉडी पार्ट के लिए सभी मशीने रखी गई है।  इस अवसर पर सीनियर बॉडी बिल्डर विजय कश्यप व इरफान के द्वारा बॉडी बिल्डिंग पोजिंग की गई और एक छोटा सा कंपटीशन रखा गया। दोनों विजय खिलाड़ियों को ट्रॉफी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में समीर कोच, गुरप्रीत वी राघव द्वारा सभी आए हुए मेहमानों को मिठाई भेंट करके धन्यवाद दिया गया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार