त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

 


जानसठ कोतवाली परिसर में शांति दूतों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन नें की शांति समिति की बैठक आयोजित

जानसठ कोतवाली परिसर में डीएसपी शकील अहमद की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई डीएसपी शकील अहमद ने शांति दूतों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराया जाएगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।


इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान नें नगर के गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। मुख्य रूप से डीएसपी शकील अहमद, इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान, चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन, सभासद मोहम्मद अहसान, प्रधान सुभानी, प्रधान सत्तार, प्रधान राजकुमार, प्रधान इस्लाम, सभासद बाबर अंसारी, धर्मेश सैनी, गौरव भटनागर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


फरीद अंसारी 

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति