निसान ने मेरठ में बढ़ाया नेटवर्क, प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन

 




मेरठ। निसान मोटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज मेरठ में एक नई अत्याधुनिक डीलरशिप और सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन किया। नया सेल्स एंड सर्विस कस्टमर टच प्वाइंट भारतीय बाजार और यहां के मूल्यवान ग्राहकों के प्रति निसान की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नए आदिव निसान शोरूम का उद्घाटन प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने किया।


नए टच प्वाइंट के उद्घाटन के मौके पर निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, निसान अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए दृढ़ है। कस्टमर एक्सपीरियंस और कन्वीनियंस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के तहत हमने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नया टचप्वाइंट स्थापित किया है। अत्याधुनिक डीलरशिप इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षित कर्मचारी हमारे मूल्यवान ग्राहकों को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप सेवा प्रदान करने में सहायक होंगे। मेरठ में आदिव निसान शोरूम और अत्याधुनिक आदिव निसान सर्विस वर्कशॉप कुल मिलाकर 24,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, जहां सेल्स, सर्विस और स्पेयर की व्यापक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नए कस्टमर टचप्वाइंट पर सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां जानकार, प्रशिक्षित और उत्साही सेल्स एवं सर्विस प्रोफेशनल्स का स्टाफ है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्राहक निर्बाध तरीके से कार खरीदने और कार का स्वामित्व पाने का आनंद ले सकें। वैश्विक और प्रतिस्पर्धी मूल्य वाले उत्पादों के साथ ग्राहकों को एक्सेप्शनल वैल्यू देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत निसान ने हाल ही में निसान मैग्नाइट फैमिली में दो नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इनमें 30 नवंबर 2023 तक 6,49,900 रुपये की आकर्षक इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया वैरिएंट मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट और 8.27 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया वैरिएंट मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन शामिल है। बेस्टसेलिंग निसान मैग्नाइट फैमिली के ये नए वैरिएंट भारत में ग्राहकों को हाईएस्ट वैल्यू प्रदान करते हैं, जिनसे ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने जैसे कई लाभ मिलते हैं।


हाल ही में लॉन्च किए गए निसान मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दिया गया है, जो क्लच-लेस ऑपरेशन की सहूलियत के साथ एक सुगम ऑटोमैटिक ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है। निसान मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट कन्वीनियंस, एक्सेसिबिलिटी और इफिशएंसी के मामले में हाईएस्ट वैल्यू प्रदान करता है। इसमें सहज और कुशल ड्राइविंग अनुभव के लिए डुअल ड्राइविंग मोड और इंटेलिजेंट क्रीप फंक्शन भी दिया गया है। निसान मोटर इंडिया फिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन एप्रोच पर काम करती है, जिससे ग्राहकों को उनकी सभी जरूरतों के लिए बिना परेशानी के वन-स्टॉप सॉल्यूशन मिलता है। इस अप्रोच के तहत ग्राहकों को उनके पंसदीदा शोरूम पर एक इंटीग्रेटेड ऑफलाइन-ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन के साथ एक सहज और सुविधाजनक अनुभव मिलता है।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..