गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

 


अनिल शर्मा 

मवाना : फलावदा थाना क्षेत्र के गांव सकौती में रविवार की रात 14 साल के वरदान पुत्र युद्धवीर सिंह उर्फ गुड्डू की मौत हो गई। दीपावली के मौके पर रविवार दोपहर दो बजे किशोर वरदान बाजार से गंधक व पोटाश लाया और उसे इमामजस्ते में मिलाकर कूटने लगा। अचानक तेज विस्फोट हुआ और वरदान गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरठ के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया लेकिन इलाज में हुई लापरवाही के चलते रविवार रात में तीन बजे वरदान की मौत हो गई। 

गांव सकौती के प्रधान ईश्वर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा रविवार को पोटाश व गंधक को मिला रहा था, अचानक हुए विस्फोट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार दोपहर तीन बजे उसे अस्पताल ले गये, जहां पर रात तक उसका इलाज शुरू नहीं हो पाया। रात को तीन बजे उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रात को अस्पताल में विधायक अतुल प्रधान व पूर्व विधायक योगेश कुमार पहुंचे। अस्पताल प्रशासन से बात की लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे सका। 

-

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार