कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

सरधना में फायर स्टेशन ना होने से आग पर समय से नहीं पाया जाता काबू



अहमद हुसैन,,

 मेरठ में सरधना के मोहल्ला धर्मपुरा में कपडा  फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। फैक्ट्री के मजदूरों व मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक लाखों का नुक्सान हो गया। गनीमत रही कि आसपास के इलाके में आग नहीं फैली नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 




जानकारी के मुताबिक सरधना के मोहल्ला आंशिक धर्मपुरा किला में समर अंसारी पुत्र अब्दुल कयूम अंसारी की पावरलूम फैक्ट्री है। जो दो पोर्शन में बनी हुई है। एक हिस्से में फैक्ट्री के कारीगर काम कर रहे थे दूसरे हिस्से में काम बंद था। रात्रि लगभग ढाई बजे कारीगरों ने आग की लपेटे उठती देखी तो  उन्होंने आग पर पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने का सिलेंडर भी कोई काम नहीं आसका। फैक्ट्री मजदूरों ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को आग की जानकारी दी साथ ही फैक्ट्री मालिक व फायर ब्रिगेड टीम को भी आग लगने की जानकारी दी गयी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सभी लोगों ने आसपास के समरसेबल चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया की फैक्ट्री के एक हिस्से में लगी आग को दूसरे हिस्से तक भी पहुँचने में देर नहीं लगी। दोनों हिस्सों में लगी मशीनों व वहां रखा कपडा व धागा जलाकर राख हो गया। बताया गया की आग लगने से लगभग  20 लाख का नुक्सान हुआ है। पूर्व सभासद तराबुद्दीन अंसारी का कहना है कि सरधना में आए दिन कहीं न कहीं आग लगती रहती है क़स्बा वासी लम्बे समय से सरधना में फायर स्टेशन बनाए जाने की मांग करते चले आरहे है लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। सरधना में फायर स्टेशन होने से बड़े नुकशान से बचा जा सकता है। आग बझाने में पड़ौसी वाजिद जावेद कादरखान गयासुद्दीन गुलफाम शावेज जाम मोहम्मद आदि का विशेष सहयोग रहा। सुबह 11 बजे तक भी किसी अधिकारी ने मौके पर जाकर कोई जानकारी नहीं ली।


अहमद हुसैन

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..