एक गांव एक गेम मिशन के तहत साँझक में होगी प्रतियोगिता, मुस्लिम जाट फेडरेशन करा रहा आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन मिशन एक गांव एक गेम के तहत  25 दिसंबर 2022 को सांझक में एम.आर०डी०पब्लिक  स्कूल  के सोजन्य से ग्राम तावली व सांझक के अंडर 16 खिलाड़ियों के लिए तीर अन्दाज़ी व दौड (200 मीटर व 400 मीटर) गेम ट्रायल किया जायेगा। इस खेल आयोजन के संयोजक आशु चौधरी अध्यक्ष, कारी आबिद साहब उपाध्यक्ष, कारी साबिर महासचिव, मौलाना नूर हसन ठाकरान साहब कोषाध्यक्ष, इरफान चौधरी सह कोषाध्यक्ष, हकीम अताउररहमान अजमली, चौधरी लुकमान  प्रधान, चौधरी जुबेर प्रधान होगें। गांव तावली व सांझक के खिलाडी 24 दिसंबर तक अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा ले।रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है

 कार्यक्रम में मौ०सजिद चौधरी, तहसीन अली असारवी, मौ०तनसीर चौधरी, मुस्तकीम सेफी, दीना चौधरी, डॉक्टर एहसान, हकीम कामिल कुरेशी व एडवोकेट शबीह विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार