दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के आठ विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक





मुज़फ्फरनगर।चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 34वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के आठ विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमति आनन्दी बेन पटेल, माननीय कुलपति प्रो संगीता शुक्ला द्वारा इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के अलग-अलग संकायों के 30 अन्य विद्यार्थियों ने सूची में स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम से आयुषी जैन ने (89.80 प्रतिशत), एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा सादिका अरशद (88.70 प्रतिशत), एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा शैली (88.00 प्रतिशत), और एम0एफ0ए टैक्सटाईल पाठयक्रम की छात्रा अन्या तोमर (80.25), एम0एस0सी (ग्रह विज्ञान) होम मैनेजमेंट पाठयक्रम की छात्रा मुस्कुराना (86.65 प्रतिशत), बीएफए पाठयक्रम की छात्रा दीपीका (89.62 प्रतिशत), शारीरिक शिक्षा विभाग के एमपीएड पाठयक्रम की छात्रा कुमारी कुलजीत कौर ने (86.84 प्रतिशत) तथा एमएससी (बायोटैक्नोलॉी) की छात्रा जाहनवी दहिया ने (87.16 प्रतिशत) अंकों को प्राप्त कर 34वें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अलग-अलग संकायों की जारी सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर सभी संकाय के विभागाध्यक्षों, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल, आईक्यूएसी समन्वयक, डा विनीत कुमार शर्मा डा मनोज धीमान, डा सौरभ मित्तल, डा श्वेता राठी, डा रवि गौतम, डा प्रमोद कुमार, डा रूपल मलिक आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार