देखे...मुजफ्फरनगर में कहा कहा लगे GST के छापे.....

मुजफ्फरनगर में कर चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में शासन के निर्देश पर जीएसटी विभाग ने 14 अलग अलग जगहों पर ताबडतोड जीएसटी के छापें मारें। इस छापेमारी के दौरान पंजीकृत और अपंजीकृत फर्मों की जांच में बडे पैमाने पर कर चोरी पकड में आई है।


जनपद में शुक्रवार को स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम ने जिले में कम से कम 14 जगहों रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा जैसी फर्मो और स्टील फैक्ट्रियों में क्रय-विक्रय के अभिलेखों की जांच के लिए छापेमार की। जिला मुख्यालय में एसआइबी उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम मीनाक्षी चौक स्थित मीट रेस्टोरेंट फूड एंड मूड पर पहुंची और जीएसटी की बड़ी चोरी पकड़ी। यहां जीएसटी ने घंटों जांच पडताल की और अभिलेखों में टर्नओवर की जांच की, तो पाया गया कि टर्नओवर दस्तावेजों में दर्ज से कहीं अधिक मिला। इससे पहले दोपहर को स्टेट जीएसटी टीम ने बुढ़ाना और अन्य शहर व कस्बों में कई जगह ऐसी ही फार्मों पर छापे मारे और जांच के दौरान बडे पैमाने पर कर चोरी का पर्दाफाश किया। जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त शरद शुक्ला के नेतृत्व में एसआईबी टीम दिनभर छापेमारी की और फर्मों में क्रय-विक्रय के अभिलेखों की जांच की।


छापेमारी से मचा रहा हडकंप
इस टीम ने शहर के निकटवर्ती गांव बझेड़ी स्थित मून स्टील फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां दर्शाएं गए टर्नओवर से अधिक का लेनदेन मिला। मून स्टील पर टीम को देर शाम तक 25 लाख रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश किया। इनके अलावा जीएसटी टीम ने बुढ़ाना, खतौली और जानसठ समेत अन्य 12 जगह छापे मारकर क्रय-विक्रय के अभिलेखों की जांच के दौरान बडे स्तर पर की जा रही जीएसटी की चोरी पकडी है। जीएसटी के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ मीट रेस्टोरेंट बिना पंजीकृत भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। छापे मारने वाली जांच टीम में उपायुक्त नरेंद्र कुमार, अजिताभ राय, गौरी शंकर, एसी महेश पाठक, विनोद मिश्रा मौजूद रहे। टीम का नेतृत्व कर रहे जीएसटी के अधिकारियों ने बताया इन सभी फर्मो की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर चोरी का आंकलन किया जाएगा, जिसके आधार पर वसूली करने के अलावा जीएसटी नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार