जीएसटी टीम आने की अफवाह से बंद हुए बाजार
रवि गौतम
परीक्षितगढ़- बुधवार को जीएसटी टीम को आने की सुचना मिलने पर व्यापारियों में हड़कम मच गया और आनन फानन में अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। घंटो बीत जाने के बाद टीम के नहीं आने पर व्यापारियों ने राहत की सांस लेते हुए प्रतिष्ठानों को खोल दिया।
नगर के व्यापारियों को दुकानों पर जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की सूचना मिलने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया और एक के बाद एक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पर ताला लगाकर चले गए और जीएसटी टीम को पल पल की जानकारी में लग गए। लेकिन करीब दो घंटे बाद भी टीम के नहीं आने पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोल दिया ।ग्राहकों ने एक के बाद एक शटर गिरता देख आर्यचकित हो गए थे।
नगर के व्यापारियों ने रोजना की भांति अपने प्रतिष्ठान खोलकर ग्रहको को सामान दे रहे थे। जैसे ही उन्हें जीएसटी टीम द्वारा छापा मारने की खबर मिलने पर होश उड़ गए यह खबर व्यापारियों में आग की तरह फेल गई जीएसटी से बचने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर ताला लगा कर रफू चक्कर हो गए। है। इसे देख व्यापारियों में जीएसटी विभाग का खौफ नजर आया।
मीडिया कर्मी जीएसटी टीम की तलाश में दौड़े।
जैसे ही नगर में व्यापारियों को दुकान पर छापेमारी की सूचना मिलने पर मीडियाकर्मी नगर के बाजारों की और दौड़े तो व्यापारों की दुकाने बंद देख इस मामले के बारे में जानकारी ली।