चौधरी अजित सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी खतौली की जीत : रोहित जाखड़





मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर RLD प्रत्याशी मदन भैया  की जीत सुनिश्चित कराने को अब अभियान चल पड़ा है। क्षेत्र के सादपुर,पाल,भैसी,खतौली शहर ,चर्च प्रांगण  में ईसाई समाज के लोगो ने अपना ReV Bro निर्मल जैकब की अध्यक्षता में समाज के प्रमुख लोगो की मौजूदगी में अपना समर्थन दिया बैठक का आयोजन प्रमित जॉनसन ने किया खतौली उपचुनाव को लेकर उपरोक्त सभी स्थानों पर विभिन्न बैठक कर राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन  के प्रत्याशी मदन भैया को भारी मतो से जिताने का आह्वान किया।  रोहित जाखड़ ने कहा की ये चुनाव २०२४ के लिए किसान कमेरे वंचित बैरोज़गारो की एकजुटता का संदेश होगा और खतौली की जीत श्रद्धेय चौ.अजित सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

२०१९ के लोकसभा चुनाव में जो भाईचारे का बीज चौ. साहब ने बोया था उसको वृक्ष बनाने का कार्य चौ. चरण सिंह वादी लोग करेंगे.

५ तारीख़ में हर व्यक्ति अपने परिवार की वोट डलवाने का संकल्प लें तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा और सत्ता में स्थापित बीजेपी मूल मुद्दों (गन्ना रेट,भुगतान, बैरोज़गारी,बिजली के दाम,DAP,यूरिया,) पर जानता के पक्ष में फ़ैसले लेने को मजबूर होगी 

साथ में मनोज चौधरी भटोड़ा,बीजेन्द्र यादव,कपिल चौधरी,डा॰विक्रम सिंह आर्य,छोटू ,जयप्रकाश आर्य,गौरव बड़ौत, प्रमित जॉनसन,शिवांक जाखड,अजित राठी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार