किशोरी की बरामदगी को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने थाना भोपा पर किया प्रदर्शन,छ:दिनों से अपहृत किशोरी को लेकर प्रजापति समाज मे भारी रोष




काज़ी अमजद अली

मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।आत्महत्या से लेकर अपहरण व छेड़छाड़ के नित नये मामले प्रकाश में आ रहे हैं।भोकरहेड़ी, हाजीपुर व बेलड़ा में युवतियां ग़ायब हैं तो सीकरी,शुकतीर्थ में विवाहिता आत्महत्या कर चुकी हैं।भोकरहेड़ी में गत 16 दिसम्बर से अपहृत नाबालिग किशोरी के अपहरण  को लेकर लगातार रोष पनप रहा है।बुधवार की सुबह सैंकड़ो ग्रामीणों ने थाना भोपा पहुँचकर प्रदर्शन किया।व अनहोनी की आशंका जताते हुए किशोरी की शीघ्र  छः दिन से अपहृत नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर बुधवार को सैकडों ग्रामीणों ने थाना भोपा पहुंचकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा छात्रा की शीघ्र बरामदगी की मांग भोपा पुलिस से की है।





मुजफ्फरनगर जिले में थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी प्रमोद प्रजापति की पुत्री पायल जो नवीं कक्षा की छात्रा है  बीते 16 दिसम्बर को गायब हो गई थी। आरोप है कि कस्बे का ही रोहित वाल्मीकि पायल को बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा की बरामदगी न होने पर प्रजापति समाज में लगातार रोष बढता जा रहा है। बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच सैकडों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर थाना भोपा पर पहुंच गये तथा मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही है। आरोपी अपराधिक किस्म का युवक है, जो छात्रा के साथ किसी भी अनहोनी को अंजाम दे सकता है। वहीं भोपा पुलिस ने छात्रा की शीघ्र बरामदगी को लेकर आश्वस्त किया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के प्रयास लगातार जारी है। जिसके लिए अलग से एक टीम गठित की गई है। शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। प्रदर्शन करनेवालों में राजेश कुमार, प्रमोद प्रजापति, डॉ. अनिल, दीपक, विशाल, लवकुश, नवीन, पप्पू, जगपाल, राहुल गर्ग, गौरव, रवि, छोटा, नितिन, विनोद, डॉ. सचिन, डॉ. सुभाष, प्रेम, अजय, रोहताश आदि मौजूद रहे।


ज्ञात रहे कि थाना क्षेत्र के गाँव हाजीपुर में बीते 12 दिसम्बर से अपह्रत है तो गाँव बेलड़ा मे 17 दिसम्बर से लापता है। इसके अलावा हाजीपुर गाँव निवासी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला 15 दिसम्बर को दर्ज हुआ है।इसके अलावा 17 दिसम्बर को गांव सीकरी में शाज़िया नामक विवाहिता व  19 दिसम्बर को शुकतीर्थ में विवाहिता  प्रियंका द्वारा आत्महत्या की घटनाएं घट चुकी हैं।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार