एनुअल स्पोर्ट्स डे पर हुआ 'स्टे फिट डे' का आयोजन

 


मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में स्कूल निदेशक एवं प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में एनुअल स्पोर्ट्स डे 'स्टे फिट डे' धूमधाम से मनाया गया। एक अनूठी बात इस आयोजन में ये रही कि एक भी पात्र किसी भी खेल में विदेशी नहीं था। आज की दौड़ों में गणपति-मोदक रेस, कान्हा-माखन रेस, कलाम-रॉकिट रेस, तुलसीदास-दोहा रेस, स्वच्छ भारत अभियान रेस, पृथ्वीराज-संयोगिता रेस, महाराणा-चेतक रेस आदि दौड़ें हुई। सौरभ जैन सुमन ने बताया, हमारे विद्यालय में अमेरिकी आधुनिक मोंटेसरी पद्वति और भारतीय मूल्यों के समन्वय से बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस आयोजन में स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच, महक कक्कड़, स्वाति वैद्य, कविता, मनोज कुमार, सूरज प्रजापति एवं मनीष कुमार का योगदान रहा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार